EX RCB player Shivam Dube wants to win IPL for Rajasthan ahead of IPL 2021| Oneindia Sports

2021-04-02 90




RR’s Shivam Dube feels Kumar Sangakkara at Rajasthan Royals can help him become a better left-handed-batsman- Rajasthan Royals’ new recruit Shivam Dube wants to make the most out of the lifetime opportunity to learn from RR’s Director of Cricket and Sri Lanka legend Kumar Sangakkara in IPL 2021. He said that the veteran has played a lot of cricket and can provide him valuable tips to improve his game to become a better left-handed-batsman." he (Sangakkara) has played a lot of cricket and he is going to watch me and going to tell me what I need to add in my game to improve and to be a better left-handed batsman,” Dube told PTI.

शिवम दुबे, भारत के लिए खेल चुके हैं. ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. और आरसीबी में थे. पर इस साल उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. खराब फॉर्म की वजह से शिवम दुबे को बैंगलोर ने टीम से निकाला. और बाद में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें नीलामी में खरीद लिया. शिवम दुबे को राजस्थान ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब शिवम दुबे राजस्थान टीम में बतौर ऑलराउंडर होके फिनिशर की भूमिका निभाएँगे. आगामी सीजन के लिए ये खिलाड़ी काफी उत्साहित है. शिवम दुबे ने अपनी भूमिका और राजस्थान के लिए बड़ी बात कही है. शिवम दुबे ने कहा है कि वो कुमार संगकारा से काफी कुछ सीखना चाहते हैं. साथ ही राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं. शिवम राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी भी पोज़ीशन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए तैयार हैं.


#ShivamDube #RR #Rajasthan